-
Advertisement
#HPBose : 5वीं और 8वीं कक्षाओं के प्रश्न पत्रों को लेकर बड़ी अपडेट, करना होगा ऐसा
धर्मशाला। राजकीय व शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की 5वीं और 8वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्रों के लिए 15 फरवरी तक विषयवार छात्रों की सूची हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड को भेजनी होगी। 5वीं कक्षा के लिए प्रश्न पत्र मुद्रण कुल राशि पचास रुपये प्रति छात्र और 8वीं कक्षा के लिए 100 रुपये प्रति छात्र की दर से बोर्ड कार्यालय में जमा करवानी होगी। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Himachal School Education Board chairman Dr. Suresh Kumar Soni) ने बताया कि गत वर्ष की भांति प्रदेश के समस्त राजकीय व शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की 5वीं तथा 8वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा मार्च/अप्रैल-2021 के लिए प्रश्न पत्र शिक्षा बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाए जाने हैं। इसके लिए समस्त उप निदेशक अपने अधीनस्थ सभी सरकारी व हिमाचल सरकार से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों से उक्त कक्षाओं के छात्रों की विषयवार संख्या निर्धारित प्रपत्र के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा खंड वार (Block Wise) सूची एक्सल फोरमेट में तैयार करवाकर बोर्ड कार्यालय को 15 फरवरी तक ईमेल [email protected] पर भिजवाने की कृपा करें, ताकि समय पर प्रश्न पत्रों का मुद्रण एवं वितरण किया जा सके।
यह भी पढ़ें: #hpbose : आठ विषयों की टैट परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट- जाने
हिमाचल सरकार से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक सुनिश्चित करें कि 5वीं कक्षा के छात्रों की विषयवार संख्या व प्रश्न पत्र मुद्रण कुल राशि 50 रुपये प्रति छात्र की दर से तथा 8वीं कक्षा के छात्रों की विषयवार संख्या व प्रश्न पत्र मुद्रण कुल राशि 100 रुपये प्रति छात्र की दर से बोर्ड कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य करें।