-
Advertisement
IFFI 2023 के मंच पर भावुक हुए सनी देओल जानें क्यों एक्टर की आंखों से छलके आंसू
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की हालिया फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर रख दिया है। ‘गदर 2’ ने 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर और 50 दिनों से ज्यादा थिएटर में ठहर कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था। ‘गदर 2’ (Gadar 2) फिल्म के लिए सनी देओल को लोगों को काफी प्यार मिला है इस वजह से सनी देओल कई बार पब्लिक प्लेटफॉर्म पर ही भावुक भी हुए है। अब एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। सनी देओल 54जी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के मंच पर अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए रो पड़े।
‘गदर’ के बाद भी काफी संघर्ष करना पड़ा
गोवा (Goa) में हो रहे IFFI 2023 में सनी देओल खास मेहमान बनकर पहुंचे थे, इस दौरान उनके साथ Director राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) भी थे। यहां एक्टर ने अपने बॉलीवुड सफर को लेकर दिल खोलकर बातें की। इस बातचीत में सनी देओल ने ये भी बताया कि साल 2001 में रिलीज हुई गदर की सफलता के बाद भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें कोई अच्छी फिल्म नहीं मिल रही थी। अपने करियर के बारे में बात करते करते सनी देओल की आंखों में आंसू छलक आए।
इस वजह से रो पड़े सनी दियोल
सनी देओल के साथ IFFI 2023 फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने वाले Director राजकुमार संतोषी ने भी सनी देओल के करियर पर बात की। उन्होंने इस बातचीत में फिल्म इंडस्ट्री पर ताना मारते हुए कहा- ‘इंडस्ट्री ने सनी देओल के टैलेंट के साथ न्याय नहीं किया, लेकिन भगवान ने किया’। इस बात को सुनकर सनी देओल रो पड़े।
यह भी पढ़े:दुबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भाग लेंगी नौलखा की जागृति ठाकुर