-
Advertisement
#HPSSC: सुपरवाइजर परीक्षा को डाउनलोड नहीं होंगे इन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड
हमीरपुर। सुपरवाइजर एलडीआर (Supervisor LDR) पोस्ट कोड 758 के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) द्वारा ली जाने वाली सुपरवाइजर एलडीआर पोस्ट कोड 758 परीक्षा के लिए कुछ अभ्यर्थियों ने अपने योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र देरी से जमा करवाएं थे। ऐसे अभ्यर्थियों के रोल नंबर व परीक्षा केंद्र वेबसाइट के माध्यम से जारी नहीं किए जा सके हैं। ऐसे में उन अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट में अलग से दर्शाई गई है।
यह भी पढ़ें: Jobs: IBPS ने क्लर्क के 4000 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती; यहां जानें ब्योरा
संबंधित अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाइट (Website) से डाउनलोड नहीं हो सकेंगे। ऐसे अभ्यर्थी अपना रोल नंबर व परीक्षा केंद्र वेबसाइट पर लिस्ट ऑफ रोल नंबर लिंक में उपलब्ध सूची से नोट कर सकते हैं। इसके बाद अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, फोटोयुक्त पहचान पत्र व अपने आवेदन की डाउनलोड काफी के साथ 20 सितंबर को सुबह 9 बजे संबंधित परीक्षा केंद्र में पहुंचना सुनिश्ति करें। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है।