-
Advertisement
सैनिटाइजर व गुमनाम पत्र मामले में Suresh Bhardwaj ने कांग्रेस पर किया अटैक, Virbhadra को लपेटा
शिमला। हिमाचल के एजुकेशन मिनिस्टर सुरेश भारद्वाज( Education Minister Suresh Bhardwaj) ने कोविड-19 के बीच सामने आए सैनिटाइजर व गुमनाम पत्र मामले में जयराम सरकार(Jairam Govt) का बचाव करते हुए कांग्रेस( Congress) को घेरने की कोशिश की है। आज शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भारद्वाज ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह( Former CM Virbhadra Singh) पर भी हमलावर रूख अपनाए रखा।एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा कि सारी दुनिया सीएम जयराम को सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री का खिताब दे रही है,लेकिन कांग्रेस राजनीति करने के लिए दोषारोपण कर रही है। उन्होंने कहा कि दोनों ही मामलों में जयराम सरकार ने बिना देरी किए कार्रवाई अमल में लाई है।
भारद्वाज ने वेंटिलेटर मामले में कांग्रेस को चैलेंज करते हुए कहा है कि अगर दम है तो पत्र ना लिखें,कार्रवाई हम करेंगे। बात को दूसरी तरफ ले जाते हुए उन्होंने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह पर हमलावर रूख अपनाते हुए कहा कि वक्कामुल्ला चंद्रशेखर के मामले में उनके यहां तो सीबीआई ( CBI)तक की रेड हो चुकी है। क्या कांग्रेसी इस बात को भूल गए हैं। कांग्रेस विधानसभा चुनावों में हार को पचा नहीं पा रही है । सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जमातियों ने पूरे देश में कोरोना वायरस फैलाने का काम किया है। हिमाचल में भी जमातियों की वजह से एक समय में मामले बढ़ गए थे लेकिन फिर भी हिमाचल में कोरोना काफी हद तक खत्म हो चुका था। बाहरी राज्यों से हिमाचलियों की घर वापसी के बाद हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़े हैं । लोगों को वापिस लाना भी सरकार का दायित्व था, जिसे निभाया है। महामारी के दौर में प्रदेश की सरकार ने बेहतरीन काम किया है।लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी इस महामारी के दौर में कहीं भी लोगों की मदद करती दिखाई नहीं दी। पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक बलवीर वर्मा, बीजेपी नेता त्रिलोक जंबाल व पार्टी प्रवक्ता विनोद ठाकुर व जिला अध्यक्ष रवि मेहता भी मौजूद रहे।