-
Advertisement
एशिया कप: ‘सूर्या’ के लिए पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का यह है खास प्लान
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम में ‘सूर्या’ के नाम से लोकप्रिय बैटर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के लिए एशिया कप (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया के पास एक खास प्लान है। इस मैच में उनकी भूमिका पिंच हिटर (Pinch Hitter) की रहने वाली है, जो अहम मौके पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर प्रतिद्वंद्वी के खेमे में हलचल मचा दे।
टीम इंडिया ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले धाकड़ बल्लेबाज को ढूंढ़ लिया है। ये श्रेयस अय्यर (Shreyas Ayyar) हैं। ऐसे में सूर्यकुमार को निचले क्रम में उतरकर पिंच हिटर की भूमिका निभानी होगी। सूर्यकुमार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज हैं लेकिन वह वनडे क्रिकेट में इस प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे हैं। वह फरवरी 2022 से अगस्त 2023 के बीच वनडे क्रिकेट में 20 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। वेस्टइंडीज के पिछले दौरे में सूर्यकुमार को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़े:ग्लेन मैक्सवेल भी हुए चोटिल; साउथ अफ्रीका दौरे से हटे, ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका
अच्छा खेलने को बेताब हैं सूर्या
सूर्यकुमार ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मुझे जो भी भूमिका सौंपी जाए मैं उस पर खरा उतरूं। निश्चित तौर पर यह एक ऐसा प्रारूप है जिसमें मैं अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हूं।’ उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक यह कह रहा है कि टी20 में मेरा प्रदर्शन अच्छा चल रहा है और जबकि दोनों प्रारूपों में सफेद गेंद का उपयोग किया जाता है तो फिर मैं 50 ओवरों के प्रारूप में सफलता हासिल क्यों नहीं कर पा रहा हूं। लेकिन में अच्छी तरह से अभ्यास कर रहा हूं, क्योंकि मेरे अनुसार यह प्रारूप सबसे चुनौतीपूर्ण है।’
कड़ा अभ्यास कर रहे हैं
सूर्यकुमार ने कहा, ‘इस प्रारूप में संतुलन स्थापित करना बेहद महत्वपूर्ण होता है और इस कारण मैं काफी अभ्यास कर रहा हूं और इसको लेकर राहुल (द्रविड़) सर, रोहित (शर्मा) भाई और विराट (कोहली) भाई से बात करता हूं। उम्मीद है कि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ मैं इस प्रारूप में सफल होने का तरीका ढूंढ लूंगा।’
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group