-
Advertisement
हिमाचल: 9 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, मायका पक्ष ने मांगी जांच
चुवाड़ी। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक 9 माह की गर्भवती महिला (Pregnant Woman) की अचानक मौत हो गई। हालांकि महिला की मौत कई सवालों को जन्म दे गई है। जिनके जवाब मायका पक्ष मांग रहा है। मामला पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं मायका पक्ष इस मामले की पुलिस जांच की मांग कर रहा है। जबकि पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के भी बयान कलमबद्ध किए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः बुजुर्ग की मौत के तीन माह बाद जारी किया कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का प्रमाणपत्र
मिली जानकारी के अनुसार महिला 9 माह की गर्भवती थी। आज सुबह जब महिला घर में झाड़ू-पोछा कर रही थी, तभी अचानक से वह अचेत होकर गिर पड़ी। परिजन महिला को चुवाड़ी (Chowari) अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस मृतक महिला के गर्भवती होने के कारण शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कालेज चंबा में करवाने की कार्रवाई कर रहा है। वहीं, इस मामले में फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है, जबकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा। पुलिस की ओर से मामले की गहनता से जांच की जा रही है। किसी भी तरह का संदेह होने पर पुलिस आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page