-
Advertisement
बाल कटवाने के लिए भी जरूरी होगा Aadhaar card ! नहीं तो होगी कार्रवाई
नई दिल्ली। देश में जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं, तमिलनाडु (Tamil Nadu) राज्य की सरकार ने सैलून (Salon) खोलने के आदेश जारी किए हैं। लेकिन इन आदेशों के साथ ही बाल कटवाने के लिए आधार कार्ड भी अनिवार्य कर दिया गया है। अगर इसमें कोई लापरवाही की जाती है तो उचित कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : White House के बाहर प्रदर्शन पर भड़के Trump ने चेताया – हालात जल्द काबू नहीं हुए तो भेजेंगे सेना
नए नियमों के तहत तमिलनाडु में सैलून के लिए एसओपी (SOP) जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक, अगर आप बाल कटवाना चाहते हैं तो आधार कार्ड दिखाना जरूरी होगा। सैलून या ब्यूटी पॉर्लर का मालिक आने वाले हर ग्राहक का नाम, पता, फोन नंबर और आधार कार्ड नंबर (Aadhar card number) दर्ज करेगा।
यह भी पढ़ें : Corona in India – हर रोज सामने आ रहे 8 हजार से अधिक मामले, 2 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा
सैलून आने वाले हर ग्राहक के पास मास्क अनिवार्य होगा और उन्हें पहले हाथों को भी सैनिटाइज करना होगा। इसके बाद वह आरोग्य सेतु ऐप की डिटेल दिखानी होगी। गौर हो, तमिलनाडु सरकार ने पहले ग्रामीण इलाकों में सैलून खोलने की इजाजत दी थी, लेकिन अब पूरे प्रदेश में सैलून और ब्यूटी पार्लर खोले जा रहे हैं। हालांकि, कोरोना वायरस से बचने के लिए यहां जारी किए गए हर दिशा निर्देश का पालन करना होगा।