-
Advertisement
‘अपूर्वा‘ से तारा सुतारिया का फर्स्ट लुक आउट, खौफनाक अंदाज में आईं नज़र
बॉलीवुड एकट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की अपकमिंग मूवी ‘अपूर्वा‘ का फर्स्ट लुक (Apoorva First look) सामने आया है। फर्स्ट लुक में तारा काफी खौफनाक अंदाज (Scary Style) में नज़र आ रहीं हैं। तारा सुतारिया पहली बार ‘स्टूडेंट ऑफ द एयर 2’ मूवी में दिखी थी इसके बाद तारा ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिल को छू लिया। लोग तारा की एक्टिंग को लेकर उन्हें काफी पसंद करते हैं। तारा ने बहुत कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में इतनी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है।
तारा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया फर्स्ट लुक
‘अपूर्वा’ से फर्स्ट लुक को तारा सुतारिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर भी शेयर किया है। आप देख सकते हैं कि तारा ने औजार पकड़ा है और उसके हाथ खून से लथपथ हैं। पोस्टर में मूवी की रिलीज डेट (Movie Release Date) भी शेयर की गई है हालांकि इस तस्वीर में मेकर्स ने एकट्रेस के लुक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। तारा ने पोस्ट शेयर कर लिखा है- ‘जब बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं दिखता, तो अपूर्वा खुद रास्ते बनाती है।’
तारा सुतारिया की अपकमिंग फिल्म ‘अपूर्वा’ 15 नवंबर को डिज्नी+हॉटस्टार (disney+hotstar) पर रिलीज होगी। स्टार स्टूडियोज और सिने 1 स्टूडियोज के बैनर तले बनी ‘अपूर्वा’ में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। फिल्म ‘अपूर्वा’ में तारा सुतारिया के अलावा लीड रोल में राजपाल यादव और अभिषेक मुखर्जी हैं।