-
Advertisement
Accident: मंडी में टेंपो ट्रैवलर और ट्रक की भिड़ंत, 13 लोग घायल
Accident In Mandi: मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के ब्राधीवीर (Bradhiveer) में आज सुबह एक टेंपो ट्रैवलर और ट्रक के बीच टक्कर हो गई है। हादसे (Accident) में 13 लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार मंडी के जोनल अस्पताल में चला हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 8 बजे सवारियों से भरी टेंपो ट्रैवलर एचपी 45डी-2932 और ट्रक की ब्राधीवीर के पास टक्कर (Collision) हो गई और इसके चलते ट्रैवलर में सवार ज्यादातर लोग घायल हो गए। ट्रैवलर में पानीपत, गुजरात, आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु के 16 पर्यटक सवार होकर मनाली घूमने जा रहे थे। ASP मंडी सागर चंद्र ने हादसे की पुष्टि की है।