-
Advertisement
सानिया मिर्जा ने किया रिटायरमेंट का ऐलानः आखिरी बार कब उतरेंगी कोर्ट पर,पढ़े
बेंगलुरु। भारत की प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने इंटरनेशनल टेनिस से रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया है। सानिया मिर्जा ने कहा कि वह अगले महीने दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद 36 साल की उम्र में अपने करियर को अलविदा कह देंगी। महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने छह ग्रैंड स्लैम युगल खिताब जीते हैं और इस महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने अंतिम प्रमुख मुकाबले में भाग लेंगी, जहां उन्होंने 2016 में महिला युगल का ताज हासिल किया था।
यह भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस के 20 निशानेबाज लेंगे पुलिस मीट में हिस्सा, चेन्नई रवाना
चोट से जूझ रही मिर्जा ने 2022 सीज़न के अंत में संन्यास लेने की योजना बनाई थी, लेकिन अगस्त में कोहनी की चोट ने उन्हें यू.एस. ओपन से बाहर कर दिया । उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे अपनी शर्तों पर काम करना पसंद है। इसलिए मैं चोट से मजबूर नहीं होना चाहती। इसलिए मैं प्रशिक्षण ले रही हूं।
मिर्जा WTA एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं, जब उन्होंने 2005 में अपने गृहनगर हैदराबाद इवेंट जीता। वह 2007 तक टॉप 30 में पहुंच गईं और दुनिया की नंबर 27 की करियर-उच्च रैंकिंग पर पहुंच गईं। सानिया ने पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक से शादी की है। शादी के बाद वे दुबई शिफ्ट हो गई थी। उनका एक बेटा इजहान है। सानिया मिर्जा अर्जुन अवार्ड (2004) पद्मश्री अवार्ड( 2006) , राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड ( 2015) और पद्म भूषण अवार्ड ( 2016) से सम्मानित है।