-
Advertisement
बारामूला में मार गिराए दो आतंकी, अनंतनाग में चौथे दिन ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान आज सुबह दो आतंकवादियों को (Terrorist killed in Baramulla) ढेर कर दिया। इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर रखा है, कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। वहीं, अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में सुरक्षा बलों का एंटी टेरर ऑपरेशन लगातार चौथे दिन (Operation Continues for Fourth Day in Anantnag) भी जारी है। दो से तीन आतंकी जंगलों में छिपे हुए हैं। सुरक्षा बल उनकी तलाश में जुटे हुए हैं।
ड्रोन के जरिए आतंकियों पर नजर
ड्रोन के जरिए आतंकियों पर नजर रखी जा रही है और उन्हें उनके बिल से बाहर निकालने के लिए बमबारी की जा रही है। बीती 13 सितंबर को अनंतनाग में शुरू हुए आतंक रोधी अभियान में सेना का एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी शहीद हो गए थे। उजैर खान (Uzair Khan) के रूप में पहचाने जाने वाले स्थानीय लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) ऑपरेटिव सहित कम से कम 2 आतंकवादियों के जंगलों में छिपे होने की आशंका है।