-
Advertisement
स्कूलों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंतित CM जयराम, टेस्टिंग बढ़ाने का लिया फैसला
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने प्रदेश के स्कूलों में कोरोना संक्रमित बच्चों का होना चिंता का विषय है और इस विषय में भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग (Corona Testing) बढ़ाई जाएगी और ट्रैवल हिस्ट्री पर भी नजर रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में आज कोरोना ने मारा शतक, JNV पंडोह के 43 बच्चे संक्रमित
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश सचिवालय शिमला में नीति आयोग (Niti Aayog) के सदस्यों के साथ मिलकर पोषण अभियान को प्रदेश में और सशक्त तरीके से चलाने के लिए बैठक की। इस दौरान बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास को विकसित करने और आंगनवाड़ी में बच्चों को पोषण आहार (Nutritious Food) देने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) और हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए टेस्टिंग बढ़ाने का भी फैसला लिया गया। साथ ही कोरोना के नियमों का सख्ती से लागू करने पर भी चर्चा की गई। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कोरोना टीकाकरण में देश के अन्य राज्यों से अभी भी पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण लगाकर यह सुनिश्चित कर लेना कि अब वह कोरोना से बच गए हैं, यह उचित नहीं है कोरोना के नियमों का सख्ती से अभी भी पालन करना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉनः देश में जनवरी- फरवरी के बीच आएगी कोरोना की तीसरी लहर, एक्सपर्ट का दावा
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा शीतकालीन सत्र को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण सत्र है और बीते 4 सालों में भी शांतिपूर्ण ढंग से सत्र चलें हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष पूरी तरह से तैयार है।