-
Advertisement
पेयजल सप्लाई घोटाला: ठियोग महापंचायत में भड़के लोग- व्यवस्था बदलने के लिए एकजुट होने का आह्वान
Drinking Water Supply Scam: शिमला जिले के ठियोग में महापंचायत (Mahapanchayat)का आयोजन किया गया। आसपास के लोगों ने महापंचायत से पहले विश्राम गृह से लेकर एसडीएम कार्यालय तक जुलूस निकाला एसडीएम ठियोग (SDM Theog) को ज्ञापन सौंपा। विश्राम गृह प्रांगण में हुई महापंचायत में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शिरकत की और ठियोग में हुए पेयजल सप्लाई घोटाले (Drinking Water Supply Scam)के दोषियों के खिलाफ जल्द मामला दर्ज करने की मांग की। साथ ही पंचायतों में पानी की कमी को लेकर प्रशासन से आग्रह किया।
पेयजल घोटाले में तुरंत एफआईआर की मांग
स्वतंत्रता सेनानी सूरत राम प्रकाश के पुत्र राजेंद्र राजन ने ठियोग के विधायक और अन्य जन प्रतिनिधियों और आम लोगों को ठियोग की दुर्दशा के लिए दोषी ठहराते हुए युवाओं से व्यवस्था बदलने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी ठियोग (Theog)में आकर जनता और उनकी समस्याओं से सरोकार नहीं रखते उन्हें जनता ही ठीक कर सकती है। बीजेपी नेता अजय श्याम ने राजनीति से ऊपर उठकर ठियोग की समस्याओं ( Problems of Theog)को लेकर आवाज उठाने का आह्वान किया और विजिलेंस से ठियोग में हुए पेयजल घोटाले में तुरंत एफआईआर ( FIR) की मांग की। उन्होंने कहा कि आपदा के तहत केंद्र से 90 प्रतिशत पैसा आता है और ठियोग में गर्मियों में जल वितरण का पैसा भी केंद्र से आया था जिसमें घोटाला हुआ।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें