-
Advertisement
सलमान खान को मिले धमकी भरे मेल का यूके कनेक्शन,पुलिस का खुलासा
बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) सलमान खान को जान से मारने की धमकी मामले में नया खुलासा हुआ है। बांद्रा पुलिस स्टेशन (Bandra Police Station) में केस दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में पाया गया है कि सलमान को मिला धमकी भरा मेल यूके में स्थित एक मोबाइल नंबर से जुड़ा था। हालांकि जिस ईमेल से मेल भेजा गया था, उसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। पुलिस ने पाया है कि मेल यूके में एक मोबाइल नंबर से (Mobile Number in UK) जुड़ा हुआ है। पुलिस अब उस व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास कर रही है जिसके नाम पर नंबर दर्ज है
सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर को मिला था मेल
18 मार्च को सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर (Prashant Gunjalkar) को मिला एक धमकी भरा ई-मेल (Threatening EMail) भेजा गया था। जिसमें सलमान खान को लेकर गंभीर बातें लिखी गई थीं। इस ई-मेल में लिखा था, गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान (Salman Khan) से बात करनी है। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दो। फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा। इस मामले में मुंबई पुलिस(Mumbai Police) ने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoia) गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं सलमान के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को काफी कड़ा कर दिया है।