-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/01/hamirpur-1-1.jpg)
#Panchayatelection : इस पंचायत में एक पद के तीन प्रत्याशियों को पड़े बराबर मत, पर्ची से हुआ फैसला
हमीरपुर। हिमाचल में पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव (panchayat election) चल रहे हैं। बीते रोज दूसरे चरण के लिए मतदान (Vote) हुआ। देर रात तक पंचायत का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशियों के नतीजे भी घोषित कर दिए गए। इसी बीच एक अनोखा मामला सामने आया है। एक ही वार्ड से मैदान में उतरे तीन प्रत्याशियों को बराबर मत पड़े थे। मामला हमीरपुर जिला की बिझड़ी पंचायत का है।
यह भी पढ़ें: Panchayat Election: यहां बैलेट पेपर पर ही लिख डाले मतदाताओं के नाम, मतपेटियां सील
यहां वार्ड पंच का चुनाव लड़ रहे तीनों प्रत्याशी क्रमशरू 91, 91, 91, वोट लेकर बराबरी पर अटक गए। शायद यह पहली बार हुआ है कि तीनों कैंडिडेट्स बराबरी पर रहे। इसके बाद वार्ड नंबर 4 की जीत-हार का फैसला करने के लिए पर्ची डाली गई। सभी कैंडिडेट्स की पांच-पांच पर्चियां डालकर एक पर्ची बाहर निकाली गई। इस दौरान जिसके नाम की पर्ची निकली, उस प्रत्याशी को विजयी घोषित किया गया।