-
Advertisement
Time table/ bus operators/ HRTC
/
HP-1
/
Mar 18 202411 months ago
मंडी गोहर व जंजैहली रूट पर चलने वाली निजी व सरकारी बस आपरेटरों में समय सारणी को लेकर विवाद के चलते पाधरू में सरकारी बस को निजी बस आपरेटरों ने रोक दिया गया। निजी बस के मालिक समी का आरोप है कि सरकारी बस के चालक व परिचालक अपनी मनमानी से बस चला रहे हैं। जिससे उन्हें कई दिनों से परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस मामले की शिकायत निजी बस के मालिक ने पुलिस को दी है। उधर आरएम मंडी ने भी पुलिस को शिकायत कर निगम के निरीक्षक को मौके पर भेज दिया है।
Tags