-
Advertisement
फिल्म आदिपुरूष का ट्रेलर हुआ रिलीज, मिले काफी अच्छे रिव्यूज
बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरूष (Adipurush) को लेकर लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं। आज यानी मंगलवार को आदिपुरूष का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा है मानो फिल्म के रिलीज होने के बाद सिनेमाघरों में जय श्री राम के जयकारे लगना तय हैं। फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं।
बता दें कि फिल्म आदिपुरूष इसी साल जून में रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास(Prabhas), सैफ अली खान, कृति सेनन (Kriti Sanon) और सन्नी सिंह अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर देख सकते हैं। हालांकि, ट्रेलर की थिएट्रिकल स्क्रीनिंग 70 देशों में शाम 5.40 मिनट पर की जाएगी।
Here's the much awaited epic #AdipurushTrailer: https://t.co/XZyF8qeToH #Adipurush in cinemas worldwide on 16th June.#Prabhas @omraut #SaifAliKhan @kritisanon @mesunnysingh #BhushanKumar #KrishanKumar @vfxwaala @rajeshnair06 @DevdattaGNage @AjayAtulOnline @manojmuntashir… pic.twitter.com/pwKZGtvBx5
— Prabhas (@PrabhasRaju) May 9, 2023
फिल्म के ट्रेलर को बहुत अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। आप देख सकते हैं कि ट्रेलर की शुरुआत सीता माता के किडनैप सीन से शुरू हुआ है, जिसका अंत रावण के साथ लड़ाई से किया गया है। ट्रेलर में आने वाला गाना जय श्री राम भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
लीक हुआ ट्रेलर
बता दें कि फिल्म का ट्रेलर ऑफिशियल ट्रेलर लॉन्च से पहले ही लीक हो गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर 8 मई को ही सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुई ट्रेलर की वीडियोज में भगवान श्री राम का वनवास दिखाया गया है। इसके अलावा सबरी के झूठे बेर खाते हुए राम और लक्ष्मण नजर आए हैं। साथ ही श्री हनुमान संजीवनी लेकर आते हुए और माता सीता को अंगूठी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा लीक ट्रेलर वीडियो में लंका दहन और वानर सेना भी दिखाई गई है। हालांकि, अभी तक ये बात सामने नहीं आई है कि ट्रेलर लीक किसने किया है।
यह भी पढ़े:बॉक्स ऑफिस पर द केरल स्टोरी ने मचाई धूम, हर दिन बढ़ रही कमाई