-
Advertisement
हिमाचल में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही बदले डीपीआरओ, जाने किसे कहां भेजा
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) की तिथि तय होते ही कई तबादला (Transfer) और पदोन्नति का सिलसिला जारी हो गया है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने चुनाव आयोग के निर्देश पर सरकार ने 12 जिला लोक संपर्क अधिकारियों (District Public Relations Officers) का तबादले किए गए है। इस संबंध में शनिवार को अधिसूचना (Notification) जारी की गई है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार डीपीआरओ कांगड़ा विनय शर्मा को मंडी भेजा गया है। मंडी के डीपीआरओ सचिन अब कांगड़ा के डीपीआरओ होंगे। शिमला के डीपीआरओ संजय सूद को बिलासपुर भेजा गया है, जबकि कुलदीप कुमार को बिलासपुर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग शिमला में लगाया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: चुनाव की घोषणा के साथ ही IAS और HAS बदले, एक क्लिक पर जाने पूरी डिटेल
अरुण पटियाल को ऊना से बदलकर शिमला का डीपीआरओ लगाया गया है। जिला लोक संपर्क अधिकारी मीना बेदी को हमीरपुर से ऊना स्थानांतरित किया गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग शिमला में तैनात किया गया है। अनिल गुलेरिया अब हमीरपुर के डीपीआरओ (DPRO) होंगे। सुभाष चंद को केलांग से चंबा भेजा गया है, जबकि खेम चंद चंबा से उनकी जगह जाएंगे। सिंपल सकलानी सिरमौर से किन्नौर भेजे गए है। कुल्लू से प्रेम लाल को सिरमौर ट्रांसफर किया गया है, जबकि किन्नौर के डीपीआरओ नरेंद्र कुमार को कुल्लू भेजा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group