-
Advertisement
गोवा, मणिपुर और अरुणाचल के बाद देश का चौथा Corona Free राज्य बना त्रिपुरा, CM ने किया ट्वीट
अगरतला। भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच पूर्वोत्तर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल गोवा, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के बाद अब त्रिपुरा भी कोरोना से पूरी तरह से मुक्त हो गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएम बिप्लव देब (Biplab Kumar Deb) ने ट्वीट कर कहा, ‘राज्य से दूसरा मरीज लगातार जांच के बाद कोरोना निगेटिव पाया गया है और इसलिए हमारा राज्य कोरोना मुक्त (Corona Free) हो गया। मेरा राज्य की जनता से अनुरोध है कि हर कोई सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ ही सरकार के दिशा-निदेर्शों का पालन करें। स्टे होम, स्टे सेफ।’
माँ त्रिपुरसुंदरी जी के आशीर्वाद से तथा माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के दिखाए मार्ग से प्रेरित होकर, हमारा अपना त्रिपुरा आज कोरोना मुक्त हो गया है। आशा है कि जल्द ही पूरा भारत और फिर पूरा विश्व इस वैश्विक महामारी से मुक्त होगा।
जय हिंद। pic.twitter.com/l3wHEmRlqd
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) April 23, 2020
उन्होंने ट्वीट किया, ‘त्रिपुरा को कोरोना वायरस मुक्त राज्य बनाने के लिए मैं सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन योद्धाओं और जनता का धन्यवाद करता हूं।’ उन्होंने लिखा, ‘माता त्रिपुरासुंदरी का हम सभी पर आशीर्वाद बना रहे।’ बता दें कि त्रिपुरा (Tripura) में कोरोना के दो मामले सामने आए थे और अब दोनों पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
त्रिपुरा में कोरोना का पहला मामला गोमती जिले के उदयपुर से सामने आया था, यह महिला लॉकडाउन से ठीक पहले गुवाहाटी से वापस लौटी थी और 6 अप्रैल को इसका कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया था। इसके बाद इसको आइसोलेशन पर रखा गया जहां से ठीक होने के बाद 16 अप्रैल को छुट्टी दे दी गई थी। इसके अलाव त्रिपुरा स्टेट राइफल्स का बी एक जवान कोरोना से पीड़ित था, यह जवान उत्तरी त्रिपुरा के दामचेरा में रहता है। 16 अप्रैल को इस जवान का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद उसे जीबी प्लांट हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया। इसके बाद गुरुवार को उसका टेस्ट नेगेटिव आया।