-
Advertisement
Sirmaur के शिलाई में पलटी कार, दो घायल- चालक के खिलाफ मामला दर्ज
शिलाई। जिला सिरमौर (Sirmaur) के उपमंडल शिलाई में एक कार के पलटने से दो लोग घायल हो गए हैं। पुलिस थाना शिलाई की टीम को दिए बयान में अमित चौहान ने बताया कि रविवार को जब यह शिरी क्यारी में लोहे के पुल के पास सड़क पर खडा था तो समय करीब 10.15 बजे एक कार गातु-श्नाईल रोड पर पलट गई। कार को पलटते देख वह मौके पर पहुंचा, जहां पर कार नंबर एचपी02ए-1376 सड़क शिरी क्यारी से गातु श्नाइल पर उलटी पड़ी थी। मौका पर देखा कि आत्माराम के सिर व मुंह पर चोटें लगी थी और खून निकल रहा था। जबकि धर्म सिंह को हल्की चोट लगी थी। हादसे के समय गाड़ी को आत्माराम चला रहा था। हादसे की सूचना के बाद 108 एंबुलेंस (108 Ambulances) को फोन पर जानकारी दी। दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए शिलाई अस्पताल पहुंचाया। उधर, शिलाई पुलिस (Police) ने चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।