-
Advertisement
Modi से पहले Manali पहुंचे राजनाथ सिंह, अटल टनल रोहतांग का किया दौरा
मनाली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दौरे से पहले आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) जिला कुल्लू के मनाली पहुंचे। सासे हेलीपैड मनाली में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी राजनाथ सिंह साथ पहुंचे।
यह भी पढ़ें: Atal Rohtang Tunnel: वीरभद्र ने हिमाचल वासियों को दी बधाई, कही यह बात
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) का दौरा किया, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 3 अक्टूबर यानि कल राष्ट्र को समर्पित करेंगे।उन्होंने टनल के उत्तर और दक्षिण छोर का भी दौरा किया और लोकार्पण समारोह के दृष्टिगत किए गए प्रबंधों की समीक्षा की।सीमा सड़क संगठन (BRO) महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने केंद्रीय मंत्री को अटल टनल की मुख्य विशेषताएं और सामरिक महत्व की जानकारी दी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को इस परियोजना के लोकार्पण से संबंधित तैयारियों से भी अवगत करवाया। इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने जिला कुल्लू के सोलंग और जिला लाहुल स्पीति के सिस्सू में रैली स्थलों का दौरा किया और इस मेगा इवेंट की गई तैयारियों का जायजा लिया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page