-
Advertisement
अब फ्री में अपडेट कर सकते हैं Aadhaar कार्ड, बस करना होगा ये आसान काम
हमारे देश के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। आज आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर काम के लिए जरूरी है। वहीं, अब यूआईडीएआई ने आधार कार्ड धारकों को फ्री में कई सुविधाएं देने का फैसला लिया है।
बता दें कि अब आधार कार्ड धारक अपने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करवा सकते हैं। जबकि, पहले आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए 50 रुपए भुगतान करना पड़ता था। आधार कार्ड धारक इस सुविधा का फायदा सिर्फ 14 जून तक उठा सकते हैं।
मिल रही है छूट
यूआईडीएआई (UIDAI) के अनुसार, कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करवा सकता है। हालांकि, यूआईडीएआई की तरफ से दी गई फ्री सुविधा का फायदा सिर्फ माय आधार पोर्टल से उठा सकते हैं।
नहीं मिलेगी कोई छूट
अगर कोई व्यक्ति आधार अपडेट करवाने के लिए फिजिकल आधार सेंटर पर जाता है तो उसे वहां कोई छूट नहीं मिलेगी। उसे वहां आधार अपडेट (Aadhaar Update) करने के लिए 50 रुपए देने पड़ेंगे।
देना पड़ेगा आईडी प्रूफ
ध्यान रहे कि आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए आपको अपना आईडी प्रूफ और घर का पता अपलोड करना पड़ेगा। दरअसल, इन्ही दस्तावेजों की मदद से ही आपकी डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट होंगी।
ऐसे अपडेट करें आधार कार्ड
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ लिंक पर क्लिक करके अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद ओटीपी दर्ज करके अपडेट करने वाले कॉलम को सिलेक्ट करके वेरिफाई पर क्लिक करें। इसके बाद ड्रॉप लिस्ट में अपना आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ को स्कैन करके अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और आपका आधार अपडेट फॉर्म सबमिट हो जाएगा। इस रिक्वेस्ट नंबर के जरिए आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस जान सकते हैं।
यह भी पढ़े:PAN कार्ड को आधार से लिंक करवाना है जरूरी, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान