-
Advertisement

UPI की सर्विस ठप, Paytm, PhonePe, GPay सब फेल! यूजर्स नहीं कर पा रहे ट्रांजैक्शन
UPI down: देशभर में UPI सर्विस अचानक से ठप पड़ गई है । शनिवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ट्रांजैक्शन फेल हो रहे हैं। लोगों के किराना, बिल पेमेंट और पैसे अटक गए। यूपीआई सिस्टम में इस तरह की बड़ी गड़बड़ी से यूजर्स हैरान हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर शिकायतें कीं हैं। अभी तक NPCI की ओर से किसी तरह का कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।
यूपीआई डाउन होने से शिकायतों की बाढ़
UPI की सर्विस अचानक से अटकने की वजह से यूजर्स की शिकायतों की बाढ़ सी आ गई। Downdetector नाम की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे तक करीब 1,200 से ज्यादा लोगों ने समस्याएं गिनाईं। इनमें 66 फीसदी यूजर्स ने पेमेंट फेल होने तो 34 फीसदी ने पैसे ट्रांसफर में परेशानी होने की बात कही। अलग-अलग बैंकों और ऐप्स में समस्याएं भी अलग-अलग देखने को मिली। मतलब यह समस्या किसी एक ऐप की नहीं सिर्फ पूरे यूपीआई नेटवर्क की थी।
इस आउटेज के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। ना नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( NPCI ) और ना ही किसी बड़े UPI ऐप ने अब तक इस गड़बड़ी को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group