-
Advertisement
घर में इन चीजों के होने से हो सकते हैं कंगाल, नए साल से पहले ऐसे करें सुधार
कुछ ही दिनों में नया साल शुरू होने वाला है। दुनिया में हर कोई नए साल (New Year) का स्वागत काफी धूमधाम से करता है। हर कोई चाहता है कि पिछले साल की परेशानियों को भूलकर आने वाले नए साल में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ा जाए। वहीं, ज्योतिष विद्या के अनुसार, घर से नकारात्मक ऊर्जा को निकालने के लिए कुछ चीजों का घर में सुधार करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:इन देशों में बिल्लियों को नहीं माना जाता अशुभ, धन और सखु शांति का मानते हैं प्रतीक
नए साल में सुख-समृद्धि पाने के लिए नए साल में वास्तु अनुसार कुछ उपाय करना चाहिए। घर में टूटा हुआ पलंग रखना अशुभ माना गया है। कहा जाता है घर पर टूटा पलंग होने के कारण वैवाहिक जीवन में मुश्किलें पैदा होती हैं और घर में कभी शांति भी नहीं रहती है। वहीं, इस कारण लक्ष्मी भी रूठ जाती है। वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) के अनुसार घर में कांच का टूटा हुआ सामान रखना भी अशुभ माना जाता है। घर में टूटा सामान रखे होने से वास्तु दोष लगता है और घर के लोगों में मानसिक तनाव व परेशानियां रहती हैं। इसके अलावा घर में खराब इलेक्ट्रॉनिक (electronic) सामान रखने से भी घर में अशांति आती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में बिजली की खराब तारें व बचा हुआ बिजली का सामान रखना भी अशुभ माना जाता है। कहा जाता है कि घर के मुख्य दरवाजे को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए। दरवाजे में किसी भी तरह की टूट-फूट नहीं होनी चाहिए। ऐसा होने से घर में कलेश फैलता है। नए साल के स्वागत के लिए घर के दरवाजे को साफ सुथरा कर अशोक के पत्तों व गुलाब व गेंदे के फूलों का तोरण लगाना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।