-
Advertisement
vendor market || una || street vendors
ऊना में ट्रक यूनियन रोड पर हाल ही में बनाई गई वेंडर मार्केट सफेद हाथी साबित हो रही है। शहर भर में जगह-जगह पर रेहड़ी फड़ी लगाकर सामान बेचने वाले लोगों के लिए इस मार्केट का निर्माण करते हुए हाईवे को सुगम और खुला बनाने के उद्देश्य से करीब एक करोड रुपए की योजना शुरू की गई थी। इस परियोजना के तहत वेंडर्स ज़ोन में 80 दुकानों का निर्माण किया जाना था जिनमें से 51 दुकानें बनाकर तैयार कर दी गई हैं। लेकिन अभी तक इन दुकानों में किसी भी रेहड़ी फड़ी वाले विक्रेता को अपना कारोबार शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई है।