-
Advertisement
Vote Percentage | Lok Sabha Election | Electoral Strategy |
पहाडी प्रदेश हिमाचल में बीजेपी का ग्राफ अगर मत प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो पिछले चार लोकसभा चुनावों में 25 फीसदी बढ़ा है। इस छोटे से राज्य में भगवा पार्टी ने 20 वर्षों की अवधि में अपनी सांगठनिक ताकत को तेजी से बढ़ाया और चुनावी रणनीति को धार देकर वोट प्रतिशत 69 फीसदी तक पहुंचाने में सफलता हासिल की। इसका सीधा असर कांग्रेस पर पड़ा। यानी बीजेपी, कांग्रेस के वोटों पर लगभग 19 प्रतिशत की सेंध लगाने में कामयाब रही। वर्ष 2004 में तीन सीटों पर कांग्रेस से शिकस्त खाने के बाद हिमाचल में बीजेपी ने सांगठनिक ताकत बढ़ाने के साथ ही वोटों में इजाफा करने के प्रयास जमीनी स्तर पर आगे बढ़ाए। परिणाम यह रहा कि 2004 में 44.24 फीसदी वोट पाने वाली बीजेपी की झोली में 2009 में 5 फीसदी अधिक वोट आए। बीजेपी ने 2004 का बदला लेकर तीन लोकसभा सीटें अपने नाम कीं। इसके बाद बीजेपी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।