-
Advertisement
मनरेगा कार्य की ऑनलाइन हाजिरी लगाने में वार्ड सदस्य असमर्थ, आदेश रद्द करने की मांग
सुंदरनगर। हिमाचल सरकार द्वारा मनरेगा में कार्य करने वाले लोगों की ऑनलाइन हाजिरी (Online Attendance) लगाने के आदेशों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आएदिन पंचायत प्रतिनिधि इस निर्णय के विरोध में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर इसे रद्द करने की मांग उठा रहे हैं। बुधवार को जिला मंडी के सुंदरनगर (Sundernagar) विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चमुखा (Panchayat Chamukha) के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत प्रधान मस्तराम के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर से मुलाकात की। ज्ञापन (Memorandum) सौंपकर अपनी समस्या उनके समक्ष रखी।
यह भी पढ़ें:बल्ह से विजयी बीजेपी नेता इंद्र सिंह के खिलाफ दायर याचिका पर 9 को जारी किए नोटिस
पंचायत प्रधान मस्तराम ने बताया कि सरकार द्वारा मनरेगा कार्य में लगे लोगों की ऑनलाइन हाजिरी लगाने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन चमुखा पंचायत के वार्ड सदस्यों के पास एंड्रॉयड फोन (Android Phone) नहीं है। जिस कारण ऑनलाइन हाजिरी लगाने में वार्ड सदस्य असमर्थ हैं। ग्राम पंचायत चमुखा ने अपने सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के माध्यम से खंड विकास अधिकारी से आग्रह किया है कि काम करने वाले लोगों की हाजिरी हस्तलिखित करने के आदेश दें।