-
Advertisement
हिमाचल की इस झील में Water Sport व साहसिक खेलों को मिली मंजूरी, अब होगा ऐसा
ऊना। गोबिंद सागर झील (Gobind Sagar Lake) में पर्यटन गतिविधियां बहुत जल्द शुरू होंगी। गोबिंद सागर झील में जल क्रीड़ाओं व साहसिक खेलों के संचालन के लिए अंदरोली में बीबीएमबी (BBMB) से अनुमति मिल गई है। ऐसे में यहां पर वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Water Sports Complex) तैयार किया जाएगा, जिसके तहत कैफेटेरिया, गेस्ट हाउस (Guest House), रिसेप्शन काउंटर, व्यू प्वाइंट (View Point), स्टोर रूम, पार्किंग तथा जेटी का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा पर्यटकों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, हट्स तथा स्मार्ट टॉयलेट भी बनाए जाएंगे। झील के दोनों झोर अंदरोली तथा लठियाणी की ओर से सुविधाएं जुटाई जाएंगी। यह जानकारी ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर (Virender Kanwar) ने आज अंदरोली, गरीब नाथ मंदिर तथा आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण करने के दौरान दी।
यह भी पढ़ें: खेल मंत्री पठानिया का ऐलान-हिमाचल में बनेंगे 15 फैब्रिक स्टेडियम
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि गोबिंद सागर झील में मोटर बोट्स, हाई स्पीड बोट्स (Speed Boats), शिकारा व पैडल बोट्स जैसी पर्यटन गतिविधियां संचालित करने के साथ-साथ तथा फ्लोटिंग जेटी का निर्माण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ में सभी पर्यटन गतिविधियों का संचालन कुटलैहड़ पर्यटन विकास सोसाइटी (केटीडीएस) के माध्यम से किया जाएगा, जिसका अध्यक्ष डीसी ऊना को बनाया गया है।
युवाओं को गोताखोर बनाने की ट्रेनिंग देंगे
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि स्थानीय युवाओं को गोताखोर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि उन्हें लाइसेंस दिए जा सकें। आस-पास के क्षेत्रों में ट्रैकिंग रूट्स को भी विकसित किया जाएगा, ताकि पर्यटक (Tourist) यहां आकर झील में बोट्स की सवारी भी कर सकें तथा पहाड़ों को नजदीक से भी निहार सकें। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस दौरान डीसी ऊना राघव शर्मा, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा तथा तहसीलदार राहुल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group