-
Advertisement
CM सुक्खू के Dinner Menu वाला जंगली मुर्गा हुआ Viral ,प्रतिबंधित है इसका शिकार
Wild Chicken In Himachal CM Sukhu Dinner Menu Goes Viral : शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) के डिनर मेन्यू (Dinner Menu) ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। दरअसल, सीएम सुक्खू शुक्रवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत (Tikkar in Kupvi) कुपवी के दूरदराज क्षेत्र टिक्कर गांव पहुंचे थे। सीएम यहीं रात को रुके। उन्होंने वहां लोक संगीत की मधुर स्वर लहरियों और स्थानीय व्यंजनों का भी आनंद लिया।
सीएम बोले, मैं तो मीट खाता ही नहीं
सीएम सुक्खू के रात्रिभोज में कई तरह व्यंजन तैयार किए गए थे,उन्हीं में से एक जंगली मुर्गा (Wild Chicken) भी शामिल था। जबकि हिमाचल में (Hunting Of Wild Chicken Is Prohibited) जंगली मुर्गे का शिकार प्रतिबंधित है। बस फिर क्या था इंटरनेट पर जंगली मुर्गे ने बवाल मचाना शुरू कर दिया। इस बात का पता जब सीएम को चला तो उन्होंने कहा कि मैं तो मीट खाता ही नहीं, लेकिन तब तक जंगली मुर्गा वायरल हो चुका था।
टिक्कर वासियों ने ग्रामीण परिपाटी से किया स्वागत
खैर इस सबसे इतर सीएम सुक्खू का टिक्कर वासियों ने ग्रामीण परिपाटी से स्वागत किया। शाम ढलते ही सीएम को अपने घर.द्वार पर पाकर ग्रामवासी सर्द मौसम में भी गर्मजोशी से विभोर हो गए। सीएम पूर्व जिला परिषद सदस्य हरी सिंह पचनाइक (Hari Singh Pachnaik) के घर पर रुके। सीएम के रात्रिभोज में मीठे व नमकीन सिड्डू, कुंकुए (बिच्छु बूटी का साग) कोद्दे के आटे के जोद्दे, शक्कर, गेंहू के आटे का खिंडा, मक्की की रोटी, पटांडे, खीर, चलोथी, कुल्थ व अरहर की दाल, अरबी, गुड्डत व गुच्छी की सब्जी के अलावा मांसाहार में जंगली मुर्गा व बकरे का मीट बनाया गया था।
-संजू चैधरी