-
Advertisement
हमीरपुर में ये जीतें
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में आज जिला परिषद व बीडीसी के लिए मतों की गिनती हुई और परिणाम घोषित किए गए। बीडीसी के चुनाव नतीजों के लिए सुबह से ही हमीरपुर बाल स्कूल परिसर में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी और जैसे -जैसे नतीजे सामने आए , वैसे ही लोग अपने प्रत्याशियो के जीतने की खुशी में जश्न मनाते हुए नजर आए है। हमीरपुर बाल स्कूल परिसर में 15 बीडीसी सदस्यों के अलावा छह जिला परिषद सदस्यों के चुनावों की मतगणना की गई है। जिसमें दोपहर बाद तक बीडीसी सदस्यों के चुनाव परिणाम सामने आने के बाद जीतने वाले प्रत्याशियों ने ढोल की थाप पर नाच गाकर जीत का जश्न मनाया है।