-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/03/Viral-news-1.jpg)
युवक ने ऑटो को बना दिया कुछ ऐसा कि बैठकर आएगी लग्जरी कार वाली फिलिंग
हम सभी ने ऑटो की सवारी तो की ही है। लोग रोज स्कूल- दफ्तर या फिर बाजार ऑटो से आते -जाते हैं। कई चालक अपने ऑटो से खूब सजाकर और साफ सुथरा रखते हैं और कुछ की हालत दयनीय होती है। आम तौर पर सड़क पर एक जैसे ऑटो देखने के मिल जाते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ऑटो की जिसका रंग है गुलाबी और इसको इस तरह मोडिफाई किया गया है कि जब भी कोई इसमें बैठे तो फिंलिंग लग्जरी कार वाली आए। ऑटो वाले युवक ने अपने टैलेंट से सभी को हैरान कर दिया है।
यह ऑटो रिक्शा बाकी रिक्शा से बिल्कुल अलग है
उसने अपने इस ऑटो को इस तरह मोडिफाई किया कि उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। अब तो यह ऑटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप एक ऑटोरिक्शा देख रहे हैं। यकीन मानिए यह यह ऑटो रिक्शा बाकी रिक्शा से बिल्कुल अलग है। जैसे ही युवक ऑटो के अंदर एक बटन दबाता है, तो ऑटो की छत पीछे की तरफ किसी महंगी कार की तरह खुल जाती है।साथ ही दिखती है गाड़ी की एक शानदार सीट। पिंक और क्रीम कलर की सीट किसी लग्जरी कार की तरह लग रही है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि रॉलय रॉल्स ऑटो है। एक यूजर ने लिखा कि शौक बड़ी चीज है। सबसे हटकर यह है कि ऑटो का रंग गुलाबी है जो इसकी शोभा बढ़ा रहा है। जाहिर है हमारे देश में एक बढ़कर ऐसे टैलेंटिंड लोग हैं जो अपने हुनर को कहीं ना कहीं दिखा देते हैं।
यह भी पढ़े:
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group