-
Advertisement
किन्नौर में बड़ा हादसा; बेकाबू जीप खड्ड में गिरी, दो लोगों की मौके पर मौत
पूह। किन्नौर (Kinnaur) के पूह उपमंडल में ठंगी पिब्बर स्पेन के पास शनिवार को एक जीप बेकाबू (Uncontrolled Vehicle) होकर 500 फीट गहरे खड्ड (Fell in to a Gorge) में जा गिरी। इस हादसे में चालक और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक जीप में दो लोग सवार थे और वे कुन्नू चारंग से मूरंग की ओर आ रहे थे।
जीप के ड्राइवर का नाम अनित राज, आयु 37 निवासी गांव ठंगी तहसील मूरंग जिला किन्नौर है। उसके साथ नेपाल निवासी रमेश, आयु 22 भी सवार था, जिसकी मौत हो गई। घटना की सूचना ठंगी गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को दी। प्रशासन की ओर तहसीलदार मूरंग राजेश नेगी ने फौरी राहत के तौर पर मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की राशि प्रदान की है।