-
Advertisement
#FarmersProtest : चार में से दो मुद्दों पर बनी सहमति, अब 4 January को फिर होगी वार्ता
नई दिल्ली। शीतलहर और हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों का आंदोलन (#FarmersProtest) आज 35वें दिन में प्रवेश कर चुका है। आज किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की केंद्र सरकार के साथ सातवें दौर की बातचीत हुई और आज भी किसान तीनों कृषि कानून रद करने पर अड़ रहे। बैठक में फैसला लिया गया कि अगली बैठक 4 जनवरी, 2021 को होगी। विज्ञान भवन में हुई इस बैठक (Meeting) में हिस्सा लेने के लिए 40 किसान संगठन पहुंचे थे, जबकि सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल बैठक में शामिल रहे।
किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के पश्चात मीडिया को संबोधित किया…#FarmBills2020 https://t.co/SCe8JZiRxj
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) December 30, 2020
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा कि किसानों ने चार प्रस्ताव रखे थे, जिसमें दो पर सहमति बन गई है। पर्यावरण संबंधी अध्यादेश पर रजामंदी हो गई है। एमएसपी पर कानून को लेकर चर्चा जारी है। हम एमएसपी पर लिखित आश्वसन देने के लिए तैयार हैं। MSP जारी रहेगी। बिजली बिल को लेकर भी सहमति बन गई है। पराली के मुद्दे पर भी रजामंदी हो गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुद्दों पर किसान-सरकार के बीच 50 फीसदी सहमति बन गई है। किसानों के लिए सम्मान और संवेदना है। आशा है कि किसान और सरकार में सहमति बनेगी। समिति बनाने के लिए सरकार पहले दिन से तैयार है।
कृषि मंत्री ने खाया किसानों के साथ खाया लंगर
इससे पहले विज्ञान भवन में वार्ता के बीच मंत्रियों ने आज ब्रेक में किसानों के साथ लंगर खाया। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल भी प्लेट लेकर लाइन में दिखे। किसानों के लिए खाना भी हर बार की तरह उनके स्थान से ही आया। पिछली बैठकों में किसानों ने सरकार द्वारा दिए गए भोजन को खाने से इनकार किया था। वहीं, दिल्ली की जिन सीमाओं पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं वहां उनके समर्थकों का जमावड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब इस आंदोलन की लहर बिहार भी पहुंच चुकी है जहां से किसी तरह के प्रदर्शन की बात अब तक सामने नहीं आ रही थी।