-
Advertisement
कोविड के बाद अब अगली महामारी आएगी अमेरिका से? रिपोर्ट ने डराया
न्यूयॉर्क। दुनियाभर में डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा जान लेने वाली कोविड 19 वायरस (Covid 19 Virus) चीन में वुहान की लैब (Wuhan Lab) से निकला था। अब एक रिपोर्ट (Report) में दावा किया गया है कि जिस तरह कोविड वायरस चमगादड़ों से पनपा है, ठीक उसी तरह अमेरिका में भी जानवरों, इंसानों और जंगली जानवरों के संपर्क से कोविड से भी भयानक महामारी (More Serious Pandemic than Covid 19) पूरी दुनिया में फैल सकती है। हार्वर्ड लॉ स्कूल और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की यह रिपोर्ट डराने वाली है। इस रिपोर्ट में इंसान, जानवरों और जंगली जानवर के आपसी संपर्क की जांच के बाद कई खतरनाक बातें कही गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका की वजह से भी लोगों को खतरनाक बीमारियां मिल सकती हैं।
व्यावसायिक फार्म से फैल सकता है संक्रमण
रिपोर्ट में जोखिम के कई बिंदुओं पर भी बात की गई है जिसमें कमर्शियल फार्म (Commercial Farm) सबसे ऊपर हैं। यह वजह जगह है जहां पर लाखों जानवर एक-दूसरे और उनके संचालकों के निकट संपर्क में आते हैं। इस वजह से जंगली जानवरों से कोई इन्फेक्शन (Infections from Wild Animals) आसानी से इनमें आ सकता है। कुछ जानवरों को हेल्थ चेकअप के बाद आयात किया जाता है। इसके बाद फर व्यापार जिसमें मिंक और बाकी जानवरों का प्रजनन किया जाता है। लिंडर के मुताबिक ग्लोबलाइजेशन की वजह से समुद्रों, पहाड़ों और बीमारी की बाकी प्राकृतिक सीमाएं खत्म हो गई हैं। उनका कहना था कि विभिन्न महाद्वीपों में जानवरों और बीमारी की वजहों को मिलाया जा रहा है और यह काफी तेजी से बढ़ रहा है।
यह भी पढ़े:लैब में बनाया गया था कोरोना वायरस, चीन ने बायो वेपन के तौर पर किया इस्तेमाल
आसानी से जानवरों का आयात
एन लिंडर ने कहा कि हर साल अमेरिका में पालतू जानवरों (Pet Animals) और बाकी दूसरे उद्देश्यों के लिए करीब 220 मिलियन जीवित जंगली जानवरों का आयात किया जाता है। उन्होंने बताया कि अगर कोई देश में कुत्ता या बिल्ली लाना चाहता है तो एक प्रक्रिया है। लेकिन अगर कोई आयातक है और दक्षिण अमेरिका से 100 जंगली स्तनधारियों को लाना चाहता है तो फिर बहुत आसान नियमों के साथ वह ऐसा कर सकता है। जबकि इस रिसर्च को नेशनल चिकन काउंसिल के वैज्ञानिक और नियामक मामलों के सीनियर ऑफिसर एशले पीटरसन ने खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि सीडीसी के अनुसार अमेरिका में किसी इंसान में पक्षी रोग फैलने की संभावना बेहद दुर्लभ है। जबकि विशेषज्ञ कहते हैं कि सुअर और पोल्ट्री फार्मों पर काम करने वाले मजदूर की सुरक्षा के लिए नियमों की कमी है।