-
Advertisement
एनजीओ ने घोषित किया 698 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम
सुंदरनगर। हिमाचल में गैर सरकारी संगठन ने 698 विभिन्न पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा (Written Examination) का परिणाम घोषित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड संगठन/एनजीओ ने हाल ही में यह परीक्षा ली थी। एचपीयूएसएसए के एचआर/मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत पटियाल ने बताया कि लिखित परीक्षा का रिजल्ट (Result) (एनजीओ) संगठन ने मंगलवार को घोषित कर दिया है। लिखित परीक्षा 378 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन (Online) दी थी, जिसमें 129 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: HPSSC ने यह रिजल्ट किया आउट, 9 अगस्त को होगी मूल्यांकन प्रक्रिया
उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के इंटरव्यू 15 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम या मुख्य कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर लिए जाएंगे। यह सभी पद नियमित (रेगुलर) आधार पर ही भरे जाएंगे। एनजीओ/संगठन द्वारा इंटरव्यू (Interview) में चयनित उम्मीदवारों का परिणाम 4 अगस्त, 2021 को घोषित किया जाएगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग ऑर्डर/नियुक्ति पत्र भारतीय डाक रजिस्टर्ड/ माध्यम द्वारा भेज दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 10 लाख रोजगार पैदा करेगा रिलायंस रिटेल, मुकेश अंबानी का AGM में ऐलान
असफल उम्मीदवारों को भी मिलेगा काम
विनीत पटियाल ने बताया कि जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। संगठन उन्हें प्रदेश में अपनी विभिन्न शाखाओं/कार्यालयों हेतु उम्मीदवारों के संबंधित जिला में केवल पुरुष उम्मीदवार प्लेसमेंट ऑफिसर (एजेंट) (placement officer) के तौर पर नियुक्त करेगा। जिन्हें सात माह का प्रशिक्षण ट्रेनिंग/संगठन द्वारा दिया जाएगा और भविष्य में उनके कार्य को देखते हुए प्लेसमेंट ऑफिसर (एजेंट) को नियमित भी किया जा सकता है। प्लेसमेंट ऑफिसर एजेंट का कार्य अभ्यर्थियों का डाटा रोजगार कार्यालय एवं हिमाचल सरकार द्वारा प्रचलित प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से कलेक्ट करना/ पेपरों का मूल्यांकन करना/परीक्षा केंद्रों में औचक निरीक्षण करना एवं इंटरव्यू में भाग लेना सम्मिलित है।
ये हुए सफल
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में रोल नंबर:- 568240, 568244, 568256, 568257, 568263, 568282, 568286, 568289, 568294, 568298, 568304, 568307, 568312, 568316, 568325, 568329, 568347, 568354, 568387, 568391, 568393, 568396, 568416, 568419, 568432, 568448, 568450, 568452, 568459, 568461, 568466, 568484, 568488, 568497, 568498, 568518, 568529, 568534, 568537, 568540, 568544, 568569, 568577, 568591, 568598, 568599, 568610, 568618, 568622, 568629, 568637, 568644, 568647, 568649, 568650, 568659, 568670, 568675, 568680, 568693, 568696, 568704, 568707, 568709, 568710, 568711, 568721, 568724, 568733, 568734, 568738, 568741, 568742, 568743, 568778, 568786, 568799, 568813, 568820, 568833, 568839, 568840, 568843, 568849, 568853, 568859, 568862, 568866, 568869, 568870, 568873, 568877, 568880, 568883, 568887, 568889, 568894, 568909, 568911, 568916, 568917, 568920, 568924, 568929, 568933, 568939, 568940, 568942, 568944, 568949, 568950, 568956, 568958, 568960, 568964, 568967, 568968, 568970, 568972, 568974, 568979, 568980, 568982, 568985, 568988, 568992, 568996, 568997, 568998 लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group