-
Advertisement

HPSSC ने यह रिजल्ट किया आउट, 9 अगस्त को होगी मूल्यांकन प्रक्रिया
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने स्टेनो टाइपिस्ट (Steno-Typist) पोस्ट कोड 755 के स्किल टेस्ट (टाइपिंग एंड शॉर्टहैंड) का रिजल्ट (Result) घोषित कर दिया है। इसमें 41 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किए गए हैं। सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन कार्यक्रम (Evaluation Process) 9 अगस्त को सुबह दस बजे आयोग के कार्यालय में होगा।
यह भी पढ़ें: 10 लाख रोजगार पैदा करेगा रिलायंस रिटेल, मुकेश अंबानी का AGM में ऐलान
बता दें कि यह 32 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इन पदों के लिए 25 अक्टूबर 2020 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 640 अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट (Skill Tests) के लिए बुलाया गया था। स्किल टेस्ट 27 जनवरी से 30 जनवरी और एक फरवरी से 6 फरवरी 2021 तक आयोजित किया गया। 640 में से 382 अभ्यर्थियों ने स्किल टेस्ट दिया था। 382 में से 41 को आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किया गया है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group