-
Advertisement
Palampur: भवारना में सरकारी स्कूल के नाइट चौकीदार की Duty के दौरान संदिग्ध मौत
भवारना। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक सरकारी स्कूल के नाइट चौकीदार (Night watchman) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीती रात को चौकीदार रोज की तरह ड्यूटी पर आया था, लेकिन सुबह उसका कमरे में शव (Dead body) बरामद हुआ है। घटना कांगड़ा जिला के उपमंडल पालमपुर के भवारना के तहत आते क्षेत्र गढ़-जमुला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल (Govt Senior Secondary School Garh-Jamula) में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : सुंदरनगर-बग्गी मार्ग पर झाड़ियों में मिली महिला की Dead Body, साथ पड़ी थी जहर की शीशी
मिली जानकारी के अनुसार गढ़-जमुला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में तैनात संदीप कुमार (47) निवासी गढ़ रोज की तरह अपनी रात्रि ड्यूटी देने स्कूल आया, लेकिन जब सुबह दिन के समय ड्यूटी (Duty) देने वाले दूसरे कर्मचारी ने आकर उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला। काफी देर तक दरवाजा ना खोलने पर उसे कुछ शंका हुई तो उसने इसकी जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल को दी। जिसके बाद प्रिंसिपल ने भवारना पुलिस (Bhawarna Police) को इस बाबत सूचित किया। मौके पर पहुंची भवारना पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर जब अंदर देखा तो संदीप कुमार मृतक पाया गया। प्राथमिक जांच में कमरे में करंट लगने के कारण संदीप कुमार की मौत होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पालमपुर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।