-
Advertisement
बीजेपी की बढ़ी मुशिकलें, सुजानपुर नगर परिषद उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव
हमीरपुर। जिला हमीरपुर के सुजानपुर में बीजेपी (BJP) की मुशिकलें बढ़ गई हैं। यहां नगर परिषद सुजानपुर (Municipal Council Sujanpur) में बीजेपी समर्थित उपाध्यक्ष के खिलाफ भी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। कांग्रेस समर्थित नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष बीना धीमान की अगुवाई में चार अन्य पार्षदों ने एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा को यह अविश्वास प्रस्ताव (No-confidence motion) सौंपा है। इतना ही नहीं कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष और पार्षदों ने बीजेपी समर्थित पार्षद शकुंतला (BJP Supported Councilor Shakuntala) के कांग्रेस में शामिल होने का दावा भी किया है। आपको बता दें कि पिछली दफा गठित नगर परिषद सुजानपुर में भी इसी तरह सियासी उठापटक देखने को मिली थी। वहीं, एक बार फिर अब बीजेपी और कांग्रेस में यहां पर नगर परिषद की सत्ता के लिए खींचतान शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में महंगाई पर गरजी कांग्रेस: कार पर सिलेंडर रख खींचा, ‘जोइया मामा सुनदा नई’ के भी लगाए नारे…
नगर परिषद सुजानपुर के कांग्रेस समर्थित पार्षद मनोज ठाकुर का कहना है कि उपाध्यक्ष नगर परिषद सुजानपुर पवन कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव एडीएम हमीरपुर को सौंपा गया है। उपाध्यक्ष मनमानी करता है ऐसे में नगर परिषद सुजानपुर में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। नगर परिषद में हमेशा ही लड़ाई झगड़ा चला रहता है और यही कारण है कि उन्हें उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा है। पार्षद मनीष गुप्ता का कहना है कि शहर में विकास ही उनकी प्राथमिकता है। पार्षद शकुंतला ने बीजेपी (BJP) को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है। उनके इस फैसले का हम स्वागत करते हैं तथा उम्मीद जताते हैं कि आगामी दिनों में शहर में विकास कार्यों को गति दी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…