-
Advertisement
इंडिया आने वाले पैसेंजर्स के लिए राहत, एयर सुविधा फार्म की अनिवार्यता खत्म
हवाई यात्रा द्वारा इंडिया (India) आने वाले पैसेंजरों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। अब उन्हें एयर सुविधा पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म (self declaration form) को अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। क्यों कि केंद्रीय मंत्रायल ने इसे हटा दिया है। संशोधित आदेश (revised order) आज से ही लागू हो गए हैं। पहले एयर सुविधा फार्म इंडिया वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से भरना पड़ता था। इसमें उनकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति और हालिया यात्रा विवरण सहित अन्य जानकारियां देनी पड़ती थीं।
यह भी पढ़ें- राहतः लगातार 18 महीने बाद थोक महंगाई में दर्ज की गई गिरावट
कोरोनाकाल के बाद हालांकि अधिकांश शर्तें हटा दी गई थीं मगर एयर सुविधा (Air Suvidha) पर फार्म भरने जैसी शर्तें अभी भी लागू थीं। मास्क की अनिवार्यता तो खत्म कर दी गई थी अब फ्रीक्वेंट फ्लायर्स और ट्रैवल इंडस्ट्री एयर सुविधा फॉर्म भरने और जमा करने की आवश्यकता को भी खत्म की मांग कर रहे थे। विदेश से भारत जाने वाली फ्लाइट में एयरलाइन स्टाफ यह चेक करता था कि क्या यह फॉर्म वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के साथ जमा किया गया है या नहीं। कोरोना महामारी के कम होने के साथ सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (civil aviation ministry) ने 16 नवंबर से भारत में फ्लाइट और एयरपोर्ट पर मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था। यानी अब फ्लाइट में फेस मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना नहीं लगता।