हिमाचलः स्कूलों में फिर से कोरोना के खिलाफ शुरू होगी जंग, 20 से होगा वैक्सीनेशन

ऊना डीसी की अगुवाई में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में तैयार किया खाका

हिमाचलः स्कूलों में फिर से कोरोना के खिलाफ शुरू होगी जंग, 20 से होगा वैक्सीनेशन

- Advertisement -

ऊना। दुनिया (World) के साथ देश में फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के एक फिर से स्कूली बच्चों को कोविड की वैक्सीन (Covid Vaccine ) लगाई जाएगी। जिला ऊना में 12 से 17 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों की वैक्सीनेशन (Vaccination) के अभियान को 20 मई से शुरू करने के लिए प्लान तैयार किया गया है। गौरतलब है कि कोविड-19 (Covid-19) के कारण करीब 2 वर्ष से अस्पतालों में बच्चों के लिए होने वाले नियमित टीकाकरण अभियान को बड़ा धक्का लगा था। 20 मई तक इन बच्चों की कोविड-19 वैक्सीनेशन के अभियान को हर हाल में पूरा करते हुए 20 मई से ही डीपीटी (DPT) और टेटनेस आदि रोगों के टीकाकरण के अभियान को मिशन मोड पर शुरू किया जा रहा है।


यह भी पढ़ें:अब 5 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

गुरुवार को डीआरडीए सभागार में इसी मामले को लेकर जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और अन्य विभागों के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। डीसी राघव शर्मा (DC Raghav Sharma) की अगवाई में गुरुवार को डीआरडीए सभागार में हुई उच्च स्तरीय बैठक के दौरान कोविड-19 के कारण पिछले 2 साल से बाहर चल रहे बच्चों के डीपीटी और टेटनस (Tetanus) आदि रोगों के नियमित टीकाकरण अभियान को मिशन मोड पर 20 मई से दोबारा शुरू करने का खाका तैयार किया गया है। दूसरी और 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों की कोविड-19 वैक्सीनेशन के अभियान को 20 मई तक हर हाल में पूरा करने की बात कही गई है, ताकि एक अभियान को पूरा करते हुए नियमित टीकाकरण अभियान को पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के तहत शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:कमाल की कंपनी! तीसरा बच्चा पैदा करने पर दे रही 11 लाख रुपए और एक साल की छुट्टी

शुक्रवार को डीसी राघव शर्मा की अगवाई में हुई उच्च स्तरीय बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा और अन्य विभागों के अधिकारियों की अहम बैठक हुई। डीसी राघव शर्मा ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत 12 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को लाभान्वित करने का अभियान चल रहा है। सरकारी और निजी विद्यालयों के प्रशासन और प्रबंधकों के साथ ही बैठक में 20 मई तक इस अभियान को हर हाल में पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं, 20 मई के बाद डीपीटी और टेटनेस आदि रोगों के टीकाकरण को मिशन मोड पर लिया जा रहा है। नियमित रोगों का टीकाकरण अभियान कोविड-19 के चलते व्यापक स्तर पर प्रभावित हुआ है, लेकिन अब इसे रूटीन में लाया जाएगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group… 

- Advertisement -

Tags: | Covid vaccine | vaccination | Una DC | school | DPT | Health Department | Tetanus | Himachal News | una news | Corona | Covid-19
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है