-
Advertisement
हिमाचल: आफत की बारिश से राहत नहीं, अगले 24 घंटे में 4 जिलों में रेड अलर्ट
शिमला। हिमाचल में बीते 4 दिन से हो रही भारी बारिश से अभी राहत (No Respite From Rain in Himachal) की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग (MeT Department) ने अगले 24 घंटे में शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश (Very Heavy Rain) की आशंका जताई है। लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। सोमवार सुबह से लगातार जारी बरसात के कारण सतलुज नदी का जलस्तर (Water Level of Sutlej) लगातार बढ़ रहा है।
यह भी पढ़े:भारी बरसात से कांगड़ा जिले में अब तक 75 करोड़ का नुकसान
सैकड़ों गांव अंधेरे में डूबे
प्रदेश में बारिश से सर्वाधिक नुकसान मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन और सिरमौर में हुआ है। प्रदेश में 4686 ट्रांसफार्मरों के खराब होने से सैकड़ों गांवों में बिजली नहीं है। पेयजल योजनाओं के प्रभावित होने के कारण पेयजल की आपूर्ति नहीं हो सकी है।
कुल्लू में बादल फटा
कुल्लू की लगघाटी के फलाण में बादल फटने (Cloud Burst) से 100 बीघा जमीन बह गई है। इसी पंचायत के एक अन्य नाले में बाढ़ के बाद भूस्खलन के खतरे को देखते हुए 12 घरों को खाली करवा दिया गया है। शिमला जिले की ठियोग तहसील के पलवी गांव में सोमवार सुबह 11 बजे एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
बह गईं 3 वॉल्वो बसें
मनाली में तीन वोल्वो बसों के बहने (3 Volvo Buses Flushed in River) की सूचना है। चार लोग तेज धार में बह गए। उनमें से एक गाड़ी सहित नदी के बहाव में बह गया। ऊना-हमीरपुर मुख्य सड़क मार्ग लठियाणी से बड़सर के बीच तीखे मोड़ पर पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण अवरुद्ध हो गया है। गंभरोला के पास भूस्खलन होने से चंडीगढ़-मनाली NH बंद हो गया है, जिसे राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया है। भूस्खलन से किरतपुर नेरचोक फोरलेन (Kiratpur Nerchowk Fourlane) सहित 35 संपर्क मार्ग बंद हैं। श्री नयना देवी नगर में बिजली आपूर्ति ठप है। ऊना के उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में कुछ स्थानों पर रिहायशी मकान तथा गोशालाएं गिर गई हैं।
HRTC पर बारिश की भीषण मार
पहले ही घाटे से जूझ रही HRTC को भारी बारिश में करोड़ों का नुक्सान हुआ है। सोमवार को 1007 रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित रहीं। 452 बसें अपने रूट पर निकलीं, लेकिन जगह-जगह भूस्खलन के चलते बीच में ही फंस गईं। हाल में धर्मशाला में इलैक्ट्रिक बसों के लिए बनाया गया इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी टूट गया है। इसके अलावा ठियोग में बीते दिनों तैयार किया डीजल पंप भी भूस्खलन की चपेट में आने से टूट गया है।