-
Advertisement
Notification: हिमाचल की राज्यसभा सीट के चुनाव की अधिसूचना जारी, 15 तक दाखिल करना होगा नामांकन
लेखराज धरटा/ शिमला। हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Election) की अधिसूचना (Notification) गुरुवार को जारी हो गई। चुनाव 27 फरवरी 2024 को होंगे। राज्य विधानसभा के निर्देश के अनुसार, उम्मीदवारों को 15 फरवरी 2024 तक अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन दाखिल करना होगा। नामांकन का समय शिमला स्थित रिटर्निंग ऑफिसर (Returning Officer) के पास सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिस के पास ही उपलब्ध होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी 2024 को होगी। नामांकन वापसी (Nomination Withdrawal) की आखिरी तारीख 20 फरवरी दोपहर 3 बजे तक रहेगी।
एक सीट पर होगा चुनाव
अगर किसी उम्मीदवार के लिए चुनाव की जरुरत हुई तो 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चुनाव होंगे। आपको बता दें कि राज्यसभा के लिए चुनाव लोकसभा की तरह प्रत्यक्ष निर्वाचक प्रणाली (Direct Elctorate) से नहीं होता, बल्कि हिमाचल विधानसभा के सदस्य ही वोटिंग करते हैं। हिमाचल प्रदेश में दो राज्यसभा सीटें हैं। इनमें से एक सीट पर चुनाव होगा। दूसरी सीट बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) की है, जो अप्रैल 2024 में खाली हो रही है। देशभर के 15 राज्यों में 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के 40 विधायक और बीजेपी के 26 विधायक हैं।