-
Advertisement
मैं जिंदा हूं, मौ#त की अफवाहों पर श्रेयस तलपड़े का बयान- ‘मेरी फैमिली को फालतू का स्ट्रेस दिया’
Shreyas Talpade Statement Over Death Rumors : बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) ने अपनी मौत की झूठी खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक पोस्ट (Post Share) शेयर कर बताया कि वो जिंदा हैं और उनकी मौत (Death) को लेकर उड़ रही खबरें गलत हैं।
श्रेयस ने कहा कि ह्यूमर जरूरी है, लेकिन इसका मिसयूज (Misuse) खतरनाक हो सकता है। उन्होंने कहा कि जो चीज एक जोक की तरह शुरू की गई थी, अब मेरी फैमिली को फालतू का स्ट्रेस और टेंशन (Stress And Ttension) दे रही है।
मजाक का गलत इस्तेमाल खतरनाक
श्रेयस (Shreyas) ने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘मैं सभी को ये आश्वासन देना चाहता हूं कि मैं जिंदा हूं, खुश और हेल्दी हूं। मैंने एक पोस्ट (Post) देखी जिसमें दावा किया गया कि मैं मर चुका हूं। मैं जानता हूं मजाक (Humour) अपनी जगह है, लेकिन जब इसका गलत इस्तेमाल होता है तब ये नुकसानदायक हो सकता है।’
बेटी को लगातार रहती है मेरी चिंता
श्रेयस (Shreyas) ने आगे लिखा- ‘मेरी छोटी बेटी जो हर दिन स्कूल जाती है उसे मेरी हेल्थ की इतनी चिंता (Worried About My Health) है। वो लगातार मेरे से पूछती रहती है कि मैं ठीक हूं।
ये झूठी खबरें उसे और दुखी करती हैं और ज्यादा सवाल करने के लिए मजबूर करती हैं। जो लोग इस तरह का कंटेंट (Content) फैला रहे हैं वो इसे रोक दें। सोचिए कि इसका सामने वाले पर क्या प्रभाव पड़ेगा।’