-
Advertisement
हिमाचल में अब घर बैठे पाएं लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब लोग अपने घरों से ऑनलाइन लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस (Online Learner Driving Licence) बनवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें लर्निंग लाइसेंस आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज और हस्ताक्षर ऑनलाइन अपलोड करना होगा। आवश्यक शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन होगा। यह नई पहल राज्य की सुक्खू सरकार ने की है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) और क्षेत्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकारियों (आरएलए) के कार्यालयों में सुविधाओं को आसान बनाया जा रहा है।
इससे न केवल बहुमूल्य समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि आरएलए और आरटीओ कार्यालयों के चक्कर काटने से भी छुटकारा मिलेगा। आरएलए धर्मशाला में पायलट आधार पर सफल कार्यान्वयन के बाद यह प्रणाली अब प्रदेश के सभी जिलों में काम कर रही है।
यह भी पढ़े:एलएमवी लाइसेंस रखने वाला व्यक्ति चला सकता है ट्रांसपोर्ट अथवा नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल
ऐसे बनेंगे लाइसेंस
सीएम ने कहा कि लर्नर लाइसेंस के आवेदकों की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए लर्निंग ड्राइविंग टेस्ट शुरू होने से पहले कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित फेस अथेंटिकेशन प्रक्रिया शुरू की गई है। आवेदक के चेहरे की तुलना आधार रिकार्ड के अनुसार उनके आवेदन पत्र में उपलब्ध छवि से की जाती है।