-
Advertisement
Himachal : डिपुओं में तेल के बाद अब चीनी के भी चुकाने पड़ सकते हैं ज्यादा दाम
शिमला। कोरोना (Corona) महामारी के बीच डिपुओं (Depot) में तेल के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब चीनी (Sugar) के दामों को भी बढ़ाने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि उपभोक्ताओं को अब बंद पैकेट में चीनी दी जाएगी। इसी के चलते चीनी के दामों में 3 से 4 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि बढ़े हुए दाम प्रदेश सरकार वहन करेगी या फिर यह उपभोक्ताओं से वसूल किए जाएंगे। फिलहाल खाद्य आपूर्ति निगम (food supply corporation) ने इसको लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस प्रस्ताव को अगली कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सरकारी राशन डिपो से रिफाइंड का तलाक-सरसों के तेल को लगी आग
बता दें कि हिमाचल में 18.50 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं। सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को डिपुओं में 3 दालें, 2 लीटर तेल, 600 ग्राम प्रति उपभोक्ता चीनी और एक किलो नमक दिया जा रहा है।आटा और चावल केंद्र सरकार (Central Government) उपलब्ध करा रही है। गरीब परिवारों को 19 रुपये और एपीएल (APL) उपभोक्ताओं को 30 रुपये के हिसाब से चीनी दी जा रही है। खाद्य आपूर्ति निगम के एमडी मानसी सहाय ने बताया कि डिपुओं में आधा और एक किलो की पैकिंग में चीनी उपलब्ध कराई जानी है। रेट में बढ़ोतरी हो सकती है। बढ़े दाम या सरकार देगी या फिर उपभोक्ताओं से वसूला जाएगा। उपभोक्ताओं की अक्सर शिकायत रहती है कि उन्हें गीली चीनी मिल रही है। ऐसे में पैकेट बंद लिफाफे में चीनी दी जानी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel