-
Advertisement
एनपीएस कर्मचारी संघ पहुंचा मुकेश अग्निहोत्री के द्वार, लगाई ये फरियाद
ऊना। “विधायक के द्वार पुरानी पेंशन की गुहार अंतिम बार” कार्यक्रम के दौरान न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ (New Pension Scheme Employees Federation) ब्लॉक प्रधान नरेश कुमार की अध्यक्षता में मुकेश अग्निहोत्री से उनके निवास स्थान पर मिला। न्यू पेंशन स्कीम के कर्मचारी सदस्यों से नेता प्रतिपक्ष से काफी लंबी वार्ता हुई। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष में पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Restoration) की वकालत की। उन्होंने कहा हम भी सरकार पर दबाव बनाएंगे, डबल इंजन वाली सरकार अगर सीज हो चुकी है तो हम अपनी सरकार बनते ही इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा की हर एक को अपना बुढ़ापा सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार होना चाहिए। जिसके लिए पुरानी पेंशन जरूरी है। नेता प्रतिपक्ष ने पुरानी पेंशन बहाल ना करने के लिए सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वह पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी का सम्मान करते हैं, लेकिन उनके समय में इस स्कीम को प्रकट किया गया, जिसका कर्मचारी आज तक खामियाजा भुगत रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर निकाली भड़ास, दे डाली यह नसीहत
प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न विभागों से रिटायर कर्मचारी भी शामिल थे। यह वह कर्मचारी है जो लगभग दो हजार की पेंशन इस स्कीम के तहत ले रहे हैं। विभिन्न कर्मचारियों ने नई पेंशन से हो रही सरकारी खजाने की लूट के संदर्भ में भी पूरा ब्यौरा मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) के सामने रखा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा अगर इस स्कीम से सरकार को नुकसान हो रहा है तो भी सरकार इस संबंध में नहीं सोच रही है इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है। नेता प्रतिपक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह भी जो आगामी विधानसभा सत्र में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा पूरी जोर.शोर से उठाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल थे। इसके साथ ही अंब ब्लॉक की कार्यकारिणी जिला प्रधान विजय कुमार की अध्यक्षता में विधायक बलवीर चौधरी से मिली तथा पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए ज्ञापन सौंपा। विधायक बलबीर चौधरी ने भी प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगे तथा कर्मचारियों को बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…