- Advertisement -
नाहन। हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ (Himachal Pradesh Spokesperson Association) ने प्रदेश सरकार के समक्ष तीन अहम मांगे उठाते हुए सरकार से इन्हें उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। इस संदर्भ में आज गुरुवार को जिला मुख्यालय नाहन (Nahan) में हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने प्रवक्ताओं को पंजाब की तर्ज पर नए वेतनमान देने सहित अन्य मांगों को जल्द से जल्द सरकार से पूरा करने की मांग की। सुरेंद्र पुंडीर ने प्रवक्ताओं को भी पंजाब की तरह न्यूनतम 47 हजार रुपये वेतन देने की गुहार लगाई है,क्योंकि प्रदेश में भी पंजाब के पैटर्न को ही लागू किया जाता रहा है।
दूसरी मांग का जिक्र करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने पुरानी पेंशन को बहाल करने की भी मांग रखी। उन्होंने आरटीआई से मिले आंकड़े रखते हुए बताया कि यदि सरकार पुरानी पेंशन को बहाल करती है, तो इससे सरकार में बोझ नहीं पड़ेगा। ऐसे में पुरानी पेंशन (Old Pension)को भी बहाल किया जाए। उन्होंने प्रदेश सरकार से एसएमसी अध्यापकों (SMC Teacher) के लिए भी स्थाई ठोस नीति बनाने की मांग की है, क्योंकि यदि जिला सिरमौर की ही बात करेंए तो पिछले 15-15 सालों से यह अध्यापक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि सरकार इनके लिए भी ठोस नीति बनाए। सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि उम्मीद है कि सरकार प्रवक्ता संघ की इन तीनों मांगों पर जल्द को गौर करेगी। कुल मिलाकर चुनावी साल में कर्मचारी अपनी मांगों को लगातार उठाते हुए सरकार से जल्द से जल्द उन्हें पूरा करने की मांग कर रहे है।
- Advertisement -