-
Advertisement
#NPSEA ने पेन डाउन स्ट्राइक के लिए हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ से मांगा समर्थन
शिमला। नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ (#NPSEA) ने 24 नवंबर की पेन डाउन स्ट्राइक (Pen Down Strike) के लिए हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ से समर्थन मांगा है। नई पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर व महासचिव भरत शर्मा ने समर्थन के लिए हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ का मुख्य एवं एक मात्र उद्देश्य पुरानी पेंशन (Old Pension) बहाली है, जिसके लिए हम पिछले कुछ वर्ष से लगातार प्रयासरत हैं। पुरानी पेंशन बहाली की मुहिम में सभी कर्मचारियों का सहयोग लगातार मिलता रहा है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए 24 नवंबर को पेन डाउन स्ट्राइक करने का निर्णय लिया है। इसके लिए महासंघ आपके संगठन का सहयोग व समर्थन चाहता है। उम्मीद जताई है कि प्रदेश के एक लाख पेंशन विहीन कर्मचारियों की पेंशन बहाली की इस मुहीम को मजबूती प्रदान करने के लिए आपका सहयोग जरूर मिलेगा। 24 नवंबर को पेन डाउन स्ट्राइक के लिए अपने संगठन की तरफ से समर्थन जरूर दें तथा आपके संगठन के साथ जुड़े हर कर्मचारी को इस पेन डाउन स्ट्राइक का हिस्सा बनने के लिए कहें।
यह भी पढ़ें: #JaiRam से मिले न्यू पेंशन स्कीम एसोसिएशन के पदाधिकारी, रखीं ये मांगें
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group