-
Advertisement
UG अंतिम वर्ष की परीक्षाएं हों रद्द, NSUI ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
धर्मशाला। एनएसयूआई (NSUI) ने धर्मशाला सर्किट हाउस में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से मुलाकात की और यूजी (UG) अंतिम वर्ष की परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल छात्र नेता रजत राणा की अध्यक्षता में सीएम से मिला। रजत राणा ने कहा कि अंतिम वर्ष की इसी माह होने वाली परीक्षाओं को कोरोना महामारी में परीक्षार्थियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए स्थगित कर देना चाहिए। राणा ने कहा भारत बुरी तरह महामारी की चपेट में आ गया। हिमाचल में भी कोरोना (Corona) के मामले बढ़ रहे हैं। आम जनता हो या नेता, कोई भी इस से बचा नहीं रहा है। सभी बातें सरकार समक्ष हैं, फिर भी छात्रों की सुरक्षा को खतरे में डाल विश्वविद्यालय व यूजी प्रशासन परीक्षाएं करवाने पर उतारू है।
यह भी पढ़ें: NSUI की मांग- हिमाचल में रद्द हों कमीशन और यूनिवर्सिटी- कॉलेज की परीक्षाएं
पूर्व जिला उपाध्यक्ष बादल सक्सेना ने कहा कि जब इस महामारी की पकड़ कमजोर थी और यह प्रदेश में अपने भयंकर स्वरूप में नहीं पहुंची थी तब तो परीक्षाएं नहीं करवाई गई, लेकिन जब खतरा हद से ज्यादा बढ़ा हुआ तब ये फैसला लिया जा रहा है। तारीख से लेकर सेंटर सब तय कर दिए गए हैं। संगठन की मांग है कि परीक्षाएं रद्द कर दी जाएं। पुराने प्रदर्शन को देखते छात्रों को पास किया जाए।