-
Advertisement
Corona in India – 33 हजार के पार पहुंची संक्रमितों संख्या, 24 घंटे में 1718 नए मामले
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में 33 हजार को भी पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1718 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 33,050 हो गई है, जिसमें 23,651 सक्रिय हैं, 8,325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1074 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा के झज्जर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. रणदीप पुनिया ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव के 10 नए मामले दर्ज किए गए हैं। उनमें से नौ सब्जी विक्रेता हैं जिनका दिल्ली जाने का इतिहास है और एक अस्पताल में नर्स है। इसके बाद झज्जर जिले में कुल मामले 18 हो गए हैं।
ओडिशा सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताा कि जाजपुर में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 128 हो गई है। पंजाब के मोहाली जिले के उपायुक्त गिरीश दयालन ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 10 नांदेड़ तीर्थयात्री और एक मुल्लांपुर निवासी पीजीआई कर्मचारी है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 84 हो गई है। जिसमें 30 लोग ठीक हो चुके हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है।